पंजाब

गुरुहरसहाय में बठिंडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार


फिरोजपुर – विधानसभा क्षेत्र गुरुहरसहाय के अंतर्गत आने वाले गांव गुदड़ ढंढ़ी के बस स्टॉप के पास शनिवार को बठिंडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक वाहन को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को तीन पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचों संदिग्ध रामपूरा फूल में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर फिरोजपुर की ओर भाग रहे थे। गुदड़ ढंढ़ी गांव के बस स्टॉप पर उन्होंने एक बर्गर रेहड़ी से बर्गर और स्प्रिंग रोल खरीदे। इस दौरान पीछे से पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने कथित तौर पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर पंचर कर दिए और शीशे तोड़कर उन्हें काबू कर लिया। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय बर्गर रेहड़ी संचालक ने बताया कि पूरी घटना उसकी आंखों के सामने हुई और वह काफी डरा हुआ था। गनीमत रही कि किसी राहगीर या दुकानदार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से तीन अवैध पिस्तौल बरामद किए हैं। उनसे पूछताछ जारी है। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मामले में विस्तृत जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button