संगरूर में बोले मंत्री अमन अरोड़ा – Parvat Sankalp News
मोहाली – पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने का सबसे सशक्त माध्यम खेल हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर खेल सुविधाएं युवाओं को नशे की ओर जाने से रोककर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली और उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करती हैं।
रविवार को स्थानीय माया गार्डन में नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करते हुए अमन अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पंजाब सरकार की मुहिम को अब जनसहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आम लोग स्वयं आगे आकर खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में योगदान दे रहे हैं।
‘युद्ध नशों के विरुद्ध‘ अभियान को मिल रहा जनसमर्थन
अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान पूरे राज्य में जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और नशे से जुड़ी हर गतिविधि पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा, “खेल के मैदान केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का जरिया भी हैं। माया गार्डन में तैयार किया गया यह बैडमिंटन कोर्ट न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने में भी मददगार साबित होगा।”
हर गांव में खेल मैदान विकसित करने का लक्ष्य
अमन अरोड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में एक खेल मैदान हो। उन्होंने कहा कि इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा खेलों से जुड़ें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश जुनेजा, माया गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य, स्थानीय निवासी और बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी भी उपस्थित थे।