बिहार

पीएम आवास योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी, दोनों जालसाज भाइयों की संपत्ति जब्त होगी


सारण (बिहार) : प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से सोने के आभूषण और नकदी ठगने वाले वैशाली निवासी दो जालसाज भाइयों की संपत्ति जब्त की जाएगी। यह जानकारी सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।

महिलाओं को निशाना बनाकर करते थे ठगी

मुकेश कुमार और राकेश कुमार, दोनों भाई वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के नकाश चौक श्री रोड के निवासी हैं। वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने या लोन पास कराने के बहाने महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे।

इनकी ठगी का तरीका बेहद शातिराना था—अक्सर दोपहर के समय, जब घरों में पुरुष सदस्य नहीं होते थे, ये महिलाएं बनावटी बहाने से उनके पास जाते थे। ‘जियो टैगिंग में आभूषण नहीं होने चाहिए’ कहकर उनसे सोने के गहने उतरवाते और मौका पाकर फरार हो जाते थे।

बीएलओ बनकर भी करते थे धोखाधड़ी

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जलालपुर, अवतारनगर और मढ़ौरा क्षेत्रों में ऐसी ठगी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। मढ़ौरा में तो इन्होंने खुद को बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) बताकर महिला से गहने ठग लिए थे। ठगी के बाद ये असली गहनों को ब्रांडेड ज्वेलरी से बदल दिया करते थे, ताकि पकड़ में न आएं।

करोड़ों की संपत्ति बरामद, टीम को मिलेगा इनाम

गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी में 808.31 ग्राम सोने के आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी के गहने और ₹53.30 लाख नकद बरामद किए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस कार्रवाई में शामिल एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

अदालत से स्पीडी ट्रायल की मांग

पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया है कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोनों आरोपियों को कठोरतम सजा दी जाए। एसएसपी ने कहा कि यह ठगी वर्षों से चल रही थी, लेकिन महिलाएं भय या संकोचवश रिपोर्ट नहीं करती थीं।

डायल 112 पर दें जानकारी, सतर्क रहें: पुलिस की अपील

सारण पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे ऐसे जालसाजों के झांसे में न आएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति सरकारी योजना के नाम पर संपर्क करे, तो तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर सूचना दें।

अपराध का लंबा इतिहास

गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में धोखाधड़ी के सात से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें शामिल हैं:

  • दरियापुर थाना कांड संख्या-471/21 (24.09.2021)
  • जलालपुर थाना कांड संख्या-67/25 (19.04.2025)
  • जलालपुर थाना कांड संख्या-101/25 (24.05.2025)
  • अवतारनगर थाना कांड संख्या-130/25 (12.05.2025)
  • मढ़ौरा थाना कांड संख्या-489/25 (10.07.2025)
  • गड़खा थाना कांड संख्या-411/25 (03.06.2025)
  • पुनपुन थाना कांड संख्या-41/23

पुलिस अन्य जिलों से भी संपर्क कर आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

 

Related Articles

Back to top button