बिहार

शिवराज सिंह बोले- मोदी सरकार अन्नदाता की आय बढ़ाने में जुटी – Parvat Sankalp News


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार दौरे पर हैं। वे पटना के बापू सभागार में आयोजित ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य के कई मंत्री, कृषि विभाग के अधिकारी और 38 जिलों से आए 5,000 से अधिक किसान उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस मौके पर उन्होंने देशभर के 10 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की।

बिहार के 74 लाख किसानों को मिला लाभ

बिहार के 74 लाख किसानों को इस योजना की 20वीं किस्त का लाभ मिला है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बाकी बचे दो लाख किसानों को भी जल्द ही भुगतान किया जाएगा।

1.75 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा:

“आज ‘किसान उत्सव दिवस’ पर हमारे अन्नदाता भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिल रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी दे चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना भी किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।”

कृषि वैज्ञानिक और कृषक मित्र भी हुए शामिल

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कृषक मित्र और विभिन्न जिलों के प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में योजनाओं के प्रभाव और किसानों के अनुभव साझा किए गए।

 




Related Articles

Back to top button