राजस्थान

पानी की टंकी में मिले पति-पत्नी और दो बच्चों के शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस – Parvat Sankalp News


बाड़मेर: पानी की टंकी में एक ही परिवार के चार शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के बाड़मेर जिले के उण्डू गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक खेत में बनी पानी की टंकी से एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बेटे शामिल हैं।

सूचना मिलने पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम (एमओबी) को भी बुलाया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और दो बेटों—रामदेव (9) व बजरंग (8)—के रूप में हुई है। चारों के शव घर के बाहर खेत में बनी पानी की टंकी से बरामद हुए।

फोन बंद मिलने पर शुरू हुई तलाश

परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर से ही शिवलाल और कविता के मोबाइल फोन बंद आ रहे थे। इस पर शिवलाल के भाई ने एक मजदूर को उनके घर भेजा। जब मजदूर को घर पर कोई नहीं मिला, तो परिवार ने अन्य लोगों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। तलाश के दौरान घर के पास बनी पानी की टंकी में चारों के शव देखे गए।

गांव में पसरा मातम

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे उण्डू गांव में मातम छा गया है। लोग स्तब्ध हैं और घटना की असल वजह जानने को बेचैन हैं। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

सभी एंगल से हो रही जांच

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मृतका कविता के मायके—बायतु, बाड़मेर—को भी पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है।

घटना के समय मृतक शिवलाल के पिता नगाराम किसी काम से बाड़मेर शहर गए हुए थे, जबकि मां अपने छोटे बेटे मांगीलाल के घर पर थीं।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को गहराई से आगे बढ़ाया जा रहा है।




Related Articles

Back to top button