राजस्थान

ट्रक-ट्रेलर की टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर-खलासी की दर्दनाक मौत – Parvat Sankalp News


जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में लगी आग से चालक व खलासी की मौत

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दूदू थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से भरे ट्रेलर और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे चालक और खलासी जिंदा जल गए।

हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ। ट्रेलर अलवर के खुशखेड़ा की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उसमें जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन आग की चपेट में आ गया और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रक में शीशा लदा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। हादसे में ट्रक मालिक और चालक जगदीश जाट (निवासी चित्तौड़गढ़) और खलासी पंकज नायक (निवासी प्रतापगढ़) की मौके पर ही मौत हो गई।

दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ, जिससे पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गया और उसमें आग लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। हादसे के कारण हाईवे-48 पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर धीरे-धीरे सामान्य किया गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर दूदू के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।




Related Articles

Back to top button