सड़क हादसे के बाद उग्र हुई भीड़, 25 वर्षीय युवक की लात-घूंसे मारकर हत्या

भीलवाड़ा में मॉब लिंचिंग की दर्दनाक घटना, मामूली टक्कर के बाद भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से मॉब लिंचिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद 25 वर्षीय युवक की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे हुई घटना?
टोंक छावनी के रहने वाले चार युवक, एक मित्र की बहन की शादी में शामिल होने के लिए कार से भीलवाड़ा के जहाजपुर मेन मार्केट से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक ठेले से टकरा गई। यह ठेला चांद मोहम्मद का था, जिसे उसका बेटा शरीफ चला रहा था।
टक्कर मामूली थी, लेकिन देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। गुस्साई भीड़ ने कार में बैठे 25 वर्षीय सीताराम को बाहर घसीट लिया और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
माफी मांगने के बावजूद नहीं रुकी भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीताराम हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और नुकसान की भरपाई की बात भी करता रहा, लेकिन भीड़ नहीं मानी और लात-घूंसे बरसाती रही। घटना के बाद घायल अवस्था में उसे बाइक से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का हंगामा, पुलिस की कार्रवाई
सीताराम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिनमें से 16 की पहचान हो चुकी है, जबकि 20 अन्य अब भी अज्ञात हैं। मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
प्रशासन की निगरानी बढ़ी
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा।