सरकारी स्कूल की छत गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई घायल – Parvat Sankalp News
शुक्रवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसमें चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि 17 बच्चे घायल हो गए।
हादसे के समय सभी बच्चे कक्षा में मौजूद थे। अचानक हुई इस दुर्घटना में कई छात्र मलबे में दब गए। स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “झालावाड़ के एक स्कूल में हुआ हादसा बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
पूर्व सीएम गहलोत ने भी जताया दुख
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा, “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक स्कूल की इमारत गिरने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि जनहानि कम से कम हो और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।”