पंजाब

सीएम मान दिल्ली दाैरे पर, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात; रवनीत बिट्टू ने कसा तंज – Parvat Sankalp News


पंजाब में आई भीषण बाढ़ से राहत पैकेज के लिए सीएम भगवंत मान आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

1 मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली जाएंगे। मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उनके साथ पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट सांझा करेंगे। मान केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग करेंगे।वहीं मान के दिल्ली दाैरे पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने तंज कसा है। बिट्टू ने कहा कि आप सरकार पंजाबियों को गुमराह कर रही है। सीएम कहते हैं कि पीएम उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं, केंद्र सरकार उनकी सुन नहीं रहा, मदद को तैयार नहीं है। बिट्टू ने कहा कि यदि केंद्र सुन नहीं रहा है तो वे मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने कैसे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय कई बार राज्य सरकार को कह चुका है कि वे अपने अफसरों के साथ दिल्ली पहुंचे और केंद्र की टीमों के साथ अपने नुकसान संबंधी आंकडे़ साझा करे, उसके बाद विशेष पैकेज की बात करे लेकिन अभी तक कोई अफसर व मंत्री आंकड़े लेकर पीएमओ नहीं पहुंचा है। बिट्टू ने कहा कि केंद्र की तरफ से जो डीबीटी योजनाएं हैं, उसका पैसा सीधा जाएगा और जो फंड राज्य सरकार के मार्फत जाना है, वे उनके माध्यम से बाढ़ पीड़ितों तक जाएगा।




Related Articles

Back to top button