दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन जलभराव और जाम से बढ़ी परेशानियां


नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए यह मुसीबत का कारण भी बन गई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ है। कई हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। ऑफिस टाइम में बारिश के चलते लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

ग्रेटर नोएडा में पार्किंग डूबी, सैकड़ों वाहन क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में बुधवार देर रात तेज बारिश के बाद कई फीट तक पानी भर गया। पानी भरने के कारण पार्किंग में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां जलमग्न हो गईं, जिससे वाहन मालिकों को भारी नुकसान हुआ है।

शाहबेरी में जलभराव, सड़क धंसी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी क्षेत्र में भी तेज बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बारिश के बाद शाहबेरी के पास एक सड़क धंस गई है, जिससे खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

प्रशासन की ओर से अभी तक जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय निवासी लगातार सुधार की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button