दिल्ली

दिल्ली गेट पर दो दुकानों में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू – Parvat Sankalp News


गाजियाबाद: दिल्ली गेट पर दो दुकानों में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
गाजियाबाद: सोमवार रात दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित दो दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें कुछ ही देर में एक दुकान में तेजी से फैल गईं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार रात करीब 9:15 बजे मिली थी। आग विजय कुमार सिंघल की दुकान से शुरू हुई, जहां टेलरिंग का सामान जैसे धागा, कपड़े और कैंची आदि रखे थे। इन ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी।

सूचना मिलते ही एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव दमकल की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के कारण आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया, हालांकि सीएफओ ने स्पष्ट किया कि आग को अन्य दुकानों तक फैलने से पहले ही बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।




Related Articles

Back to top button