हरियाणा

CM सैनी और राव के बीच राजनीतिक मसलों पर हुई अहम चर्चा – Parvat Sankalp News


आरती राव के आवास पर डिनर डिप्लोमेसी पर विराम, मुख्यमंत्री सैनी ने दिखाया एकजुटता का संदेश
हरियाणा की सियासत में चर्चा का केंद्र बनी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की “डिनर डिप्लोमेसी” पर रविवार शाम विराम लग गया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के चंडीगढ़ सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को राव इंद्रजीत ने विशेष डिनर पर आमंत्रित किया, जहां राजनीतिक माहौल में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

इससे पहले 18 जून को राव इंद्रजीत ने दक्षिण हरियाणा के 12 विधायकों को डिनर पर बुलाया था, जिसमें 11 विधायक भाजपा के और एक कांग्रेस से थे। इस डिनर को सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा था, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई थी।

रविवार को मुख्यमंत्री के इस डिनर में शामिल होने से यह संदेश गया कि पार्टी के अंदर किसी प्रकार का टकराव नहीं है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने संगठनात्मक एकजुटता और सामंजस्य का संकेत दिया है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button