VIDEO: रोहित शर्मा ने खोली इस खिलाड़ी की पोल, घातक गेंदबाजी का बड़ा हाथ…

डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 203 रनों से जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी का भी बड़ा हाथ रहा।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अपना योगदान दिया। इसके बाद एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने रोहित शर्मा ने शमी के एक बड़े राज से पर्दा उठाया है।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पारी और टीम की जीत को लेकर काफी कुछ कहा। उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए उनके बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया।
रोहित शर्मा ने बताया, “हम चाहते थे कि शमी और ईशांत फ्रेश रहें, जिससे कि स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े। हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे। शमी फ्रेश होते हैं तो वह क्या कर सकते हैं।
जाहिर है कि रोहित शर्मा को अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ उनके बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है। रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर तो साथी खिलाड़ियों की पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते ही हैं, लेकिन जब भी वह प्रेस कॉन्फ्रेस या किसी इंटरव्यू पर आते हैं तो काफी हंसी-मजाक हो ही जाता है।