उत्तराखंड

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में आम के बगीचे में खाट पर बैठेंगे – Parvat Sankalp News


देहरादून: केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को देहरादून जनपद के रायपुर ब्लॉक स्थित पाववाला सोडा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने आम के बागान में आयोजित एक साधारण संवाद कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद किया।
इस अनूठे कार्यक्रम में खाट (चारपाई) पर बैठकर मंत्री ने किसानों की समस्याएं सुनीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में महिला किसानों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने खेती से जुड़ी अपनी बातें खुलकर साझा कीं।
कार्यक्रम को अत्यंत सादगीपूर्ण रखा गया था, जिससे किसानों को सहज वातावरण में अपने विचार रखने का अवसर मिला।




Related Articles

Back to top button