हरिद्वार रोड पर चक्का जाम के बाद आज सभी अदालतों में सन्नाटा, बार काउंसिल ने दी हड़ताल की घोषणा

बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं की चेंबर निर्माण से संबंधित मांग के समर्थन में आज पूरे राज्य की अदालतों में कामकाज ठप है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने इस मुद्दे पर सरकार का सहयोग न मिलने के विरोध में एक दिवसीय न्यायिक हड़ताल की घोषणा की है।बार एसोसिएशन देहरादून की मांग है कि उन्हें चेंबर निर्माण के लिए सिविल कैंपस पुराना जिला जज न्यायालय परिसर की भूमि आवंटित की जाए। अपनी इस मांग के लिए अधिवक्ताओं का सांकेतिक रोष जारी है। शुक्रवार को एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हरिद्वार रोड पर लगभग साढ़े तीन घंटे तक चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया था।प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने किया। आज हड़ताल के दौरान अदालतों और संबंधित कार्यालयों के साथ-साथ बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वेंडर आदि सेवाएं भी पूरी तरह से बंद हैं।




