उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश से रास्ते बंद: दिल्ली रूट पर वॉल्वो कम और लाखों रुपये का घाटा, घट गई यात्रियाें की संख्या

देहरादून में भारी बारिश के चलते रास्ते बंद होने से परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या घट गई है। पहाड़ी और मैदानी मार्गों पर 50 प्रतिशत तक यात्री कम हुए हैं जिससे निगम को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है। दिल्ली रूट पर वॉल्वो बसें भी कम चल रही हैं और निजी बसों में भी यात्री कम हो गए हैं।
इस कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी यात्रियों की संख्या आधी रह गई है। पर्वतीय मार्गों के साथ ही मैदानी मार्गों पर भी बसों में 50 प्रतिशत यात्री घट गए हैं। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि वोल्वो में 15 यात्री से कम होने पर बस न भेजने का निर्णय पूर्व में लिया जा चुका है, लेकिन अब साधारण बसों को भी यात्रियों की संख्या के अनुसार संचालित किया जाएगा।