विमान में बम की अफवाह, क्रू मेंबर को मिली धमकी भरी चिट्ठी – Parvat Sankalp News

IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर बम की झूठी धमकी, मची अफरातफरी
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 पर गुरुवार सुबह बम की धमकी से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसे झूठी सूचना करार दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4:42 बजे एयरपोर्ट स्टाफ के एक कर्मचारी को एक विमान में बम की धमकी वाला कागज मिला। इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर पूरे टर्मिनल में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी ली, लेकिन किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह महज एक अफवाह थी।
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, धमकी संबंधी कॉल सुबह 4:42 बजे प्राप्त हुई थी। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है कि धमकी भरा कागज किसने और क्यों छोड़ा।