हरिद्वार में कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत का वार—सरकार माल्टा और नींबू का मूल्य नहीं समझती

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माल्टा पार्टी से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, नींबू पहाड़ का पीला सोना है, लेकिन सरकार ने इसके न्यूनतम दाम सात रुपये और माल्टे के दस रुपये प्रति किलो घोषित किए हैं जो इसका अपमान है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार को नींबू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 20 रुपये और माल्टे का 25 रुपये घोषित करना चाहिए। इससे मध्य हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण और लोगों की आर्थिकी की रक्षा होगी। उन्होंने कहा, माल्टा पार्टी का आयोजन इसलिए किया ताकि लोग गैरसैंण, मैहलचोरी व अन्य स्थानों के माल्टे का स्वाद लोग कहीं भूल ना जाएं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, कांग्रेस माल्टा व उत्तराखंड के अन्य उत्पादों का सही मूल्य जनता को दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ़ हरक सिंह रावत ने कहा, पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की संस्कृति और रीति, रिवाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। हरीश रावत जब मुख्यमंत्री और वह उद्यान मंत्री थे, तब सरकार ने माल्टे में प्रति किलो 15 रुपये की सब्सिड़ी दी थी। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, गरिमा दसौनी, कर्नल राम रतन नेगी (सेनि), आशा मनोरमा शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेंद्र अग्रवाल ने किया।




