हरियाणा

हरियाणवी सिंगर का दूसरा इंस्टाग्राम पेज भी बैन – Parvat Sankalp News


हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम पेज दोबारा सस्पेंड, टीम ने उठाए सवाल

प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम पेज ‘टीम मासूम शर्मा’ एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले भी करीब डेढ़ माह पूर्व उनका पेज ‘मासूम शर्मा फैंस’ नाम से सस्पेंड कर दिया गया था।

इस संबंध में मासूम शर्मा के भाई विकास शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी साझा करते हुए इस कार्रवाई को “अन्यायपूर्ण” बताया। उन्होंने लिखा, “मेरे भाई के साथ अत्याचार हो रहा है। यह समझ से परे है कि बार-बार हमें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है।” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखते और “हमारा नुकसान करने वालों का भी भगवान भला करे” ऐसी प्रार्थना करते हैं।

मासूम शर्मा के सहायक दीपक कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम जांच करवाएंगे कि यह कार्रवाई किसी सरकारी एजेंसी की ओर से की गई है या किसी और ने जानबूझकर ऐसा किया है। अगर यह सरकारी स्तर पर हुआ है, तो इसका कारण और नियम स्पष्ट किए जाने चाहिए जिनका उल्लंघन हुआ है।”

पहले भी मई में हुआ था अकाउंट सस्पेंड

गौरतलब है कि मई माह में भी मासूम शर्मा का मुख्य इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, जिस पर लगभग सात लाख फॉलोअर थे। उस वक्त मासूम शर्मा ने आरोप लगाया था कि सरकार में उच्च पद पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि पहले उनके गानों पर रोक लगाई गई, फिर मेरठ और ग्वालियर में होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त किया गया, और अब उनका इंस्टाग्राम पेज भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस कठिन समय में साथ खड़े रहने की अपील की है।




Related Articles

Back to top button