इस हफ़्ते कंगना का वार, मणिकर्णिका के सामने ठाकरे

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर नए साल के पहले महीने के आख़िरी हफ़्ते में संग्राम होने जा रहा है। घमासान दो अलग अलग शख्सियतों पर बनी फिल्मों का। एक तरफ़ झाँसी वाली रानी होगी तो दूसरी तरफ़ शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का जीवन। वैसे दोनों फिल्मों में कोई बराबरी नहीं है लेकिन दर्शकों में कौन सी फिल्म पैठ बना पाती है वो जल्द ही पता चल जाएगा।
इस गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर कंगना रनौत ले कर आ रही हैं फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी। बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।
फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर होगी, जिसमें बचपन की मनु के झाँसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जायेगी। कंगना मणिकर्णिका बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ है जिसमें अंग्रेज से उनके कथित प्रेम प्रसंग का विरोध किया जा रहा है
करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर भी हैं। फिल्म को बनाने में स्पेशल इफ़ेक्ट्स के बढ़े खर्च के कारण करीब 110 करोड़ रूपये की लागत(प्रचार खर्च छोड़ कर) आई है और ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिल्म को पहले दिन 13 से 15 करोड़ रूपये की कमाई हो सकती है।
फिल्म को महाराष्ट्र में बड़े पैनामे पर रिलीज़ किया जा रहा है लेकिन देश भर में नवाज़ की लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म को कमाई का चांस मिल सकता है। करीब 30 करोड़ रूपये में बनी ठाकरे को पहले दिन दो से चार करोड़ रूपये के बीच की कमाई होने का अनुमान है।