सिरफिरे युवक ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला

नई दिल्ली। रायबरेली के मीर मिरानपुर अल्हौरा मजरे करकसा गांव में सिरफिरे युवक ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला। मां को मौत के घाट उतारने के बाद युवक घर के दरवाजे की कुंडी बंद कर भाग निकला।
देर रात जब पड़ोसियों के आवाज देने के बावजूद भी घर से कोई बाहर नहीं निकला तो लोगों ने कुंडी खोली। अंदर वह खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी।
मीर मिरानपुर अल्हौरा मजरे करकसा गांव में ओमप्रकाश अपनी मां के साथ रहता था। बताते हैं कि ओम प्रकाश मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शनिवार शाम मां की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद घर के दरवाजे में कुंडी बंद कर भाग गया।
रात करीब आठ बजे पड़ोसियों के आवाज देने पर जब घर से कोई बाहर नहीं निकला तो लोगों ने कुंडी खोलकर देखा। कमरे में ओमप्रकाश की मां गंगा देवी (55) खून से लथपथ मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी थी। बगल में खून से सनी हुई कुल्हाड़ी मिली।