शेयर बाजार: सेंसेक्स में 237 अंकों की गिरावट, निफ्टी 04.80 अंक पर…
मुंबई। सोमवार को सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66%) टूटकर 35,975.75 पर खुला। वहीं, निफ्टी 104.80 अंक (0.96%) टूटकर क्रमशः 10,775.30 पर खुला।
शेयरों में तेजी
सेंसेक्स- स्वान एनर्जी, ओरियंट सीमेंट, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, मैक्स इंडिया और THERMAX लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल नजर आ रहा है।
निफ्टी- भारती एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी की माहौल नजर आ है।
शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स- टाटा स्टील, सन क्लॉयड, डीएचएफएल, प्रेस्टीज, आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंदी का माहौल बना हुआ है।
निफ्टी- यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ग्रॉसिम के शेयरों में मंदी का माहौल है।
कमजोरी रुपए के साथ शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपया गिर कर खुला, 29 पैसे की गिरावट दर्ज डॉलर के मुकाबले रुपया 71.26 पर पहुंचा।