SBI SCO Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 477 पदों के लिए निकाले आवेदन, 30 सितंबर से पहले करें अप्प्लाई

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India, SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर, एसओ (Specialist Cadre Officer, SCO) के 477 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स फीस भी 30 सितंबर तक ही जमा कर सकते हैं. पहले SCO के के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर बताई गई थी. बता दें कि इस पद के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 6 सितंबर को जारी किए गए थे।
SBI SCO के लिए ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
-होमपेज पर ‘careers’ सेक्शन पर क्लिक करें।
-नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘Specialist cadre regular recruitment’ पर क्लिक करें.
-ऑनलाइन अप्लाई करने के अपना पूरा विवरण भरकर रजिस्टर करें.
-फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।
-उम्मीदवार सिर्फ एक पद के लिये ही आवेदन कर सकते हैं।
-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ तभी पूरी मानी जाएगी, जब उम्मीदवार आखिरी तारीख से पूर्व आवेदन शुल्क का भुगतान कर देंगे.
-अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों से यह अनुरोध किया जाता है कि वह अपनी योग्यता के आधार पर ही पदों का चुनाव करें और उसके लिये आवेदन करें।
-इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के लिये कॉल लेटर ईमेल के जरिये भेजा जाएगा।
सेलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम- फॉर्म भरने वाले योग्य उम्मदीवारों को भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा का वेटेज 70 फीसदी होगा और इंटरव्यू राउंड का 30 प्रतिशत. परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट मोड में 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 125 है।
वेतन- जूनियर मैनेजर पद के उम्मीदवारों को 42,020 का वेतन प्राप्त होगा. वहीं मैनेजर स्केल II और III के उम्मीदवारों की सैलरी क्रमश: 45,950 और 51,490 होगी. जबकि सीनियर मैनेजर ग्रेड IV का वेतन 59,170 होगा।
योग्यता- BE/ B.Tech करने वाले और संबंधित फील्ड में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं।