चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल को रांची कोर्ट ने जारी किया वारंट

नई दिल्ली। सन 2000 में रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म ‘कहो न प्यार है’ में रितिक रोशन के सामने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बॉयफ्रेंड व बिजेनस पार्टनर कुणाल घूमर पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है।
तीन करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में रांची की निचली अदालत ने अमीषा पटेल और कुणाल घूमर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। रांची कोर्ट ने यह वारंट बार-बार दोनों को अदालत में हाजिर होने के सम्मन की उपेक्षा करने और कोर्ट में हाजिर नहीं होने के चलते 4 अक्तूबर को जारी किया है।
तकनीकी कारणों के चलते यह वारंट रांची पुलिस को 9 अक्टूबर को प्राप्त हुआ है. ऐसे में अब रांची पुलिस द्वारा मुम्बई आकर अमीषा और कुणाल दोनों को गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पटेल और कुणाल घूमर द्वारा प्रोड्यूस की गई अपनी पहली फिल्म ‘देसी मैजिक’ के लिए उनके द्वारा लिया गया कर्ज नहीं लौटाने के मामले में दोनों को 8 और फिर 17 जुलाई के दिन रांची के सत्र न्यायालय में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया था। एक बार और रांची कोर्ट ने दोनों को अदालत में हाजिर का सम्मन जारी किया था, मगर फिर भी दोनों अदालत में हाजिर नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि ये पूरा मामला तीन करोड़ रुपये के दो चेक के बाउंस हो जाने से संबंधित है।अमीषा पटेल और कुणाल घूमर ने अपनी फिल्म ‘देसी मैजिक’ को कम्प्लीट करने के लिए जनवरी, 2018 में अजय कुमार सिंह नामक फाइनेंसर/निर्माता से 2.5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था।
उन्हें 2.5 करोड़ रुपये की मूल रकम के साथ 50 लाख रुपये का ब्याज यानी कुल तीन करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे. ऐसे में कर्ज लौटाने के नाम पर जब सितंबर, 2018 को 2.5 करोड़ और 50 लाख रुपये के दो चेक अजय कुमार सिंह के नाम पर जारी किए गए, तो अजय कुमार सिंह द्वारा जमा कराए जाने पर दोनों चेक बाउंस हो गए।
गौरतलब है कि अमीषा और कुणाल ने अपनी नई कंपनी के तहत अपनी पहली फिल्म ‘देसी मैजिक’ का निर्माण 2013 में शुरू किया था और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में आ रही दिक्कतों का हवाला देकर दोनों ने अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था।
इस मामले को लेकर अमीषा और कुणाल से समझौता कर लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है और इसी सिलसिले में उन्हें जुहू पुलिस स्टेशन से किसी देशमुख नामक सब-इंस्पेक्टर का फोन भी आया था, जिन्होंने इस मामले में दोनों से समझौता कर लेने संबंधी तमाम बातें उनसे कहीं गयीं।
अजय कुमार सिंह ने कहा, “अपने पैसे वापस पाने के लिए सितंबर, 2018 से लेकर मार्च, 2018 तक मेरे और अमीषा के बीच वॉट्सऐप के जरिए लगातार बातचीत होती रही। कई बार पैसे लौटाए जाने को लेकर आना-कानी करने के बाद मार्च महीने में उन्होंने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और तब से हमारे बीच कोई संपर्क नहीं है. ऐसे में मैंने कोर्ट का सहारा लेना उचित समझा।
उन्होंने बताया, “कर्ज के तौर पर दिए गए और ब्याज की रकम लौटाने से संबंधित मैसेज के आदान-प्रदान के दौरान अमीषा ने मुझे कई रसूखदार पॉलिटीशियन और कारोबारियों के नाम गिनाकर व उनकी तस्वीरें भेजकर मुझ पर दबाव बनाने की भी कोशिश की थी।
उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें कोर्ट-वोर्ट से डर नहीं लगता. वॉट्सऐप पर हुई ऐसी सारी चैट्स मैंने सेव कर रखी हैं। इस बीच, 10 अक्तूबर की शाम को डिजाइनर अर्चना कोचर और ‘आई एम गांधी फाउंडेशन’ द्वारा मुम्बई के कफ़ परेड स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित एक फ़ैशन शो में बतौर शोस्टॉपर चलना था।
बता दें कि इस फिल्म ‘देसी मैजिक’ में अमीषा पटेल खुद डबल रोल में हैं। फिल्म में जाएद खान, साहिल श्रॉफ, रवि किशन और रणधीर कपूर अहम रोल में हैं. इस फिल्म की रिलीज की तारीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है।