राफेल डील पर राहुल गांधी बोले- पीएम के साथ 20 मिनट की बहस करना चाहता हूं, जेटली को झूठ बोलने की आदत
नई दिल्ली। राफेल डील पर लोकसभा में गर्मागर्म बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि राफेल विमान का दाम बदल कर 526 से 1600 करोड़ किया गया। सवाल यह है कि यह किसने किया। उन्होंने कहा कि हम राफेल की क्षमता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, हम सिर्फ सौदे पर सवाल उठा रहे हैं।
राफेल मुद्दे पर लोकसभा में अरुण जेटली प्रधानमंत्री का बचाव किया, प्रधानमंत्री क्यों नहीं सामने आते हैं। रक्षा मंत्री क्यों नहीं सामने आती हैं।
उन्होंने कहा कि राफेल डील की जेपीसी से जांच कराई जाई। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अरुण जेटली पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम को सीधी बहस की भी चुनौती दी।
मोदीजी ने 30 हजार करोड़ रुपये मित्र अनिल अंबानी को दिए। मनोहर पर्रिकर के पास कौन सा राज है, पर्रिकर ने कहा था कि मेंरे पास राफेल की फाइल है।
उन्होंने एक टेप जारी करते हुए कहा कि इसमें गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि पर्रीकर ने कैबिनेट मीटिंग में कहा था कि राफेल की फाइल मेरे पास है। मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता है। सवाल है कि पर्रीकर के बेडरूम में कैसी फाइल है।