राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे, माँ सोनिया के साथ कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल
राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता भंग किए जाने के बाद बुधवार को पहली बार संसद पहुंचे। वे यहां कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने आए थे। कांग्रेस नेता आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे, हालांकि कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल सफेद टीशर्ट में आए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM मोदी खुद भ्रष्ट हैं। वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। JPC का गठन नहीं किया जा रहा है, तो क्या PM ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है
वे आधे घंटे यहां रुके और मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गए। राहुल की संसद सदस्यता 24 मार्च दोपहर करीब 2.30 बजे रद्द कर दी गई थी। वे केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे।