दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया पहुंचे PM मोदी, कई महत्वपूर्ण समझौते पर होंगे हस्ताक्षर, व्यापार और निवेश समेत बहुपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत

सियोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश समेत बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा दक्षिण कोरिया के साथ विशेष रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करेगा। यह दौरा भारत के लुक ईस्ट पॉलिसी को भी बल देगा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘उच्च स्तरीय आदान-प्रदान का दौर जारी है। कोरिया गणतंत्र के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी सियोल रवाना हो चुके हैं।’ दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की पहल और खासकर मेक इन इंडिया की दृष्टि से दक्षिण कोरिया बेहद महत्वपूर्ण है।
दोनों राष्ट्र क्षेत्रीय और वैश्विक शांति को लेकर एक समान मूल्य और दृष्टि रखते हैं। मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के आमंत्रण पर जा रहे हैं। कोरिया गणतंत्र में मोदी का यह दूसरा दौरा है मून के साथ दूसरी सम्मेलन बैठक भी।