अगर आप भी ‘WAR’ को देखने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर

नई दिल्ली। ऋतिक रौशन, टाइगर श्राफ और वाणी कपूर स्टारर वॉर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। UAE से फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में खतरनाक स्टंट, एक्शन सीन्स और फाइट सीक्वेंस काफी जबरदस्त है। फिल्म में ऋतिक का नाम कबीर सिंह है और टाइगर खालिद का किरदार निभा रहे है।
फिल्म में टाइगर को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है जिसे ऋतिक की तलाश में भेजा जाता है। इसके बाद शुरू होती है ऋतिक और टाइगर के बीच ‘वॉर’। क्रिटिक ना केवल ऋतिक की डांसिंग स्टाइल और एक्शन की प्रशंसा कर रहे हैं. बल्कि टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है।
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने मूवी में टॉप लेवल की परफॉर्मेंस दी है। फिल्म के एक्शन सीन देख आपकी सांसे थम जाएंगी। मूवी का क्लाइमैक्स हैरान करने वाला है। ब्लॉकबस्टर।
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, फर्स्ट शो के लिए तकरीबन 7.10 करोड़ की टिकट बिक चुकी हैं। फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म एक्शन सीन्स से लबरेज है। मूवी के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था।