ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: कुछ ही देर में होगा टॉस, टीम इंडिया को 7वीं जीत की तलाश, टॉस जीतेगा होगी उसकी जीत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप-2019 के महामुकाबले में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी।
अब कुछ ही घंटे दूर है. 16 जून यानी रविवार को दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। इस ‘करो या मरो’ की जंग का क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और साथ ही वे यह भी दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश खलल न डाले।
रविवार को मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) बादल छाए रहेंगे. सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे) बारिश शुरू हो जाएगी, टॉस का समय भी यही है. यानी समय से टॉस भी होना मुश्किल है. इसके बाद बारिश रुक भी जाए, तो स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश का पूर्वानुमान है।
ऐसे में पूरे 50 ओवर का मैच होना मुश्किल लग रहा है। भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान से आज सातवीं बार भिड़ेगी। इससे पहले खेले सभी छह मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को धुल चटाई है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दोनों टीमें 20 साल बाद वर्ल्ड कप का मुकाबला आज खेलेंगी। 1999 के वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान इसी मैदान पर आमने-सामने हुए थे, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत-विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन।
पाकिस्तान-सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शादाब खान, मुहम्मद हफीज, मुहम्मद हसनैन, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मुहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाम वसीम और आसिफ अली।