बहुचर्चित कोयला घोटाला: ईडी ने स्टील कंपनी प्लांट सहित 37 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

जयपुर। बहुचर्चित कोयला घोटाले में भ्रामक दस्तावेज देकर कोल ब्लॉक लेने के मामले में ईडी ने मंगलवार को जयपुर मूल की स्टील कंपनी की प्लांट सहित 37 करोड़ रु. की संपत्ति कुर्क की। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग के तहत की गई।
ईडी ने दो साल पहले भी इसकी 32 करोड़ रु. की संपत्तियां कुर्क की थी। ईडी ने बताया कि गोपालबाड़ी स्थित कमल स्पंज एंड स्टील पॉवर लि. ने 2004 से 2009 के बीच कोल ब्लॉक आवंटन के लिए आवेदन किया था। इसमें कंपनी की तरफ से भ्रामक दस्तावेज दिए गए।
कंपनी ने 100 रु. कीमत के शेयर 900 रु. प्रीमियम पर बेचे और इससे 69 करोड़ रु. जुटाए। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आवंटन रद्द किया तो निवेशकों का पैसा डूबा गया।