अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा- बीजेपी से परेशान हो गयी थी जनता, 2019 में होगा…

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद लखनऊ में मीडिया से बातचीत में 2019 के आम चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि अभी हमने इस बारे में किसी से भी बात नहीं की। हम बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार किसानों व युवाओं की नाराजगी से हुई है। मीडिया को भी चाहिए कि वह किसानों की समस्या को अपने चैनल पर दिखाए।
उन्होंने मोदी की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे लाए जाने के सवाल पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्होंने तो भगवानों की भी जाति बता दी। योगी जी को बताना चाहिए कि किस भगवान ने उन्हें क्या दिया।