अजय देवगन की बेटी नीसा भी हैं बेहद पॉपुलर, लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने

मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड की कई स्टार बेटियों ने ध्यान खींचा है। इन्हीं में से एक हैं अजय और काजोल की बेटी नीसा। नीसा देवगन भी बेहद लोकप्रिय हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप नीसा को देख सकते हैं जो गुरुवार को मुंबई के एक मार्केट में स्पॉट की गयीं।
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। इन दिनों वो छुट्टियां लेकर मुंबई अपने घर आयी हुई हैं और अपने घर-परिवार व दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं। इस तस्वीर में आप नीसा को देख सकते हैं। नीसा कई बार सोशल मीडिया पर अपने लुक और आउटफिट की वजह से चर्चा में रहती हैं।
पहले नीसा मुंबई के एक चर्चित रेस्तरां में भी स्पॉट की गयीं। उस दौरान की भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुईं। बता दें कि नीसा ही नहीं शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान समेत कई स्टार डॉटर्स लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
नीसा सिंगापुर में रहकर अपनी पढ़ाई करती हैं। कभी-कभी छुट्टियों में वो मुंबई आ जाती हैं। काजोल भी उनसे मिलने कई बार सिंगापुर जाती रहती हैं। काजोल के मुताबिक वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी मीडिया की नज़रों में रहने के कारण डिस्टर्ब हो इसलिए उसे पढ़ने के लिए विदेश भेजा गया है। हाल में जब नीसा सिंगापुर से लौटीं तो काजोल ने एयरपोर्ट जाकर उन्हें रीसिव किया था।
अजय देवगन अपनी फ़िल्म टोटल धमाल के अलावा चाणक्य समेत कई फ़िल्मों में व्यस्त हैं। लेकिन, उन्हें जब भी मौका मिलता है वो परिवार के साथ वक़्त गुज़ारते हैं। बेटी नीसा भी पापा अजय के काफी क्लोज़ हैं और कई बार तो वो अजय देवगन को बताए बिना उनके सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ पोस्ट भी शेयर कर देती हैं।