शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी अधिकारियों को सख्त निर्देश

राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम्’ स्मरणोत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में 26 नवंबर विविध कार्यक्रम आयोजित होंंगे। इसमें रैली, मार्च पास्ट, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगियाएं, गोष्ठियां व विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इस संबंध में शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री. रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी संस्थानों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।उन्होंने अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य को भी कार्यक्रमों में आमंत्रित करने पर बल दिया, विशेषकर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्मित पोर्टल पर कार्यक्रमों के उत्कृष्ट फोटोग्राफ्स एवं वीडियो अपलोड करने को भी कहा।




