उत्तराखंड

गढ़वाल विवि में आधा घंटा रुकी मतदान प्रक्रिया, प्रशासन की समझाइश के बाद फिर शुरू

साल भर के अंतराल के बाद आज शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुए। तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। परिणाम आने भी शुरू हो गए। शहर के चार अशासकीय और दो शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह दिखा। राजधानी के एकमात्र महिला कॉलेज एमकेपी पीजी कॉलेज में सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत दर्ज की है। एनएसयूआई के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिपाशा ने जीत दर्ज की। उन्होंने एबीवीपी की शिवानी रावत को हराया। बिपाशा को 181 और शिवानी रावत को 140 मत मिले। उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला भले त्रिकोणीय हो गया लेकिन इस पद के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर होगी। यहां 4756 छात्राएं और 4285 छात्र अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनके लिए कुल 16 बूथ बनाए गए। इसमें आठ छात्राओं के लिए और आठ छात्रों के लिए रहेंगे। जबकि डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छह पदों के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। डीएवी पीजी छात्र संघ चुनाव: मतगणना स्थल पहुंचे आईजी गढ़वाल डीएवी पीजी छात्र संघ चुनाव की मतगणना के दौरान उस समय हलचल मच गई जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतगणना को लेकर आपत्ति दर्ज कर विरोध जताया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मतगणना स्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। प्रत्याशी समर्थकों ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पारदर्शिता की मांग की। मौके पर प्रशासन और सुरक्षाबलों की उपस्थिति रही, जिससे हालात को नियंत्रित किया गया। मतगणना प्रक्रिया आगे जारी है। एमकेपी के बाहर हंगामा एमकेपी के बाहर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। ऋषिकेश: मतदान की अपील भी कर रहे विभिन्न दलों के प्रत्याशी पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए छात्रों से अपील कर रहे हैं। गढ़वाल विवि में आधा घंटे रुकी रही मतदान की प्रक्रिया गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखने के मिल रहा है। परिसर में प्रचार प्रिंटेड सामग्री लेकर पहुंचने पर मतदान की प्रक्रिया आधा घंटा रुकी रही। चुनाव संचालन समिति व प्रशासन द्वारा छात्रों को समझाने पर पुनः मतदान शुरू हुआ।

Related Articles

Back to top button