WTC Final 2023: रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से ये खिलाड़ी होंगे बाहर, सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका, 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
रोहित और कोच राहुल द्रविड़ 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सभी खिलाड़ियों से 100 फीसदी योगदान चाहेंगे. मैच के लिए टीम कॉम्बिनेशनल की बात करें तो 3 तेज गेंदबाजों के अलावा 2 ऑलराउंडर्स को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है. इसमें एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी है
पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर उतरेंगे. पिछले कुछ सालोें में विदेशी धरती पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 48 की औसत से 1979 रन बना चुके हैं.
8 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. इसमें 186 रन की बड़ी पारी शामिल है. 5वें नंबर सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को खेलना पक्का है. उन्हें लगभग 15 महीने बाद टेस्ट टीम में जगह मिली. आईपीएल 2023 में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से होना है लगभग 3 दिन का समय बचा है मैच शुरू होने में. ऐसे में सभी की नजर इस पर है कि रोहित और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं