दिल्ली

दिल्ली में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का सीएम धामी ने किया उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच


दिल्ली में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का सीएम धामी ने किया उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास परिसर में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के आउटलेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आउटलेट उत्तराखंड की पारंपरिक विरासत और जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय राजधानी में एक संगठित रूप से प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बनेगा।

सीएम धामी ने कहा कि इस पहल से न केवल राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति को देशभर में पहचान मिलेगी, बल्कि स्थानीय उत्पादों को भी नए बाज़ार उपलब्ध होंगे।

चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए 13 से अधिक प्रमुख स्थलों पर स्टॉल्स और कार्ट्स स्थापित

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए 13 से अधिक तीर्थ और पर्यटन स्थलों — जैसे नैनी सैनी एयरपोर्ट, पंतनगर एयरपोर्ट, देहरादून हेलीपैड, GMVN केदारनाथ-बद्रीनाथ, हर्षिल, गुप्तकाशी, कौडियाला, मसूरी, परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश), स्नो क्रेस्ट (बद्रीनाथ), एटीआई (नैनीताल) और सेंट्रिया मॉल — में फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ये रिटेल कार्ट्स तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की पहुंच

मुख्यमंत्री ने बताया कि मैरियट मसूरी, ताज देहरादून, एफआरआई, एलबीएसएनएए और दिल्ली हाट जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर भी रिटेल कार्ट्स लगाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस पहल से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है।

ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा ने बताया कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड ने कम समय में ही गुणवत्ता के बल पर खास पहचान बनाई है। इसके उत्पाद अब houseofhimalayas.com, Amazon और Blinkit जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं। साथ ही, यह ब्रांड अब प्रमुख होटल श्रृंखलाओं में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी ब्रांड को पहली पहचान

गौरतलब है कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की अवधारणा को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्रस्तुत किया था। इस ब्रांड के तहत उत्तराखंड के विशिष्ट उत्पाद — जैसे बुरांश का शरबत, जंगली शहद, पहाड़ी दालें, पारंपरिक मसाले, हस्तनिर्मित वस्त्र एवं अन्य जैविक सामग्री — को एक संगठित और आकर्षक तरीके से देशभर के बाजारों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

 




Related Articles

Back to top button