दिल्ली

फिर संकट में Air India: थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी से हड़कंप


थाईलैंड में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को शुक्रवार को बम की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में फुकेट एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराना पड़ा। फ्लाइट में कुल 156 यात्री सवार थे।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही बम की धमकी मिलने के कारण विमान ने अंडमान सागर के ऊपर कई चक्कर लगाए और फिर सावधानीपूर्वक फुकेट लौट आया, जहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

बम की धमकी की जांच जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी किसने दी। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

एक दिन पहले हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 242 में से 241 यात्रियों की दुखद मृत्यु हो गई थी। ऐसे में इस इमरजेंसी लैंडिंग ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button