पत्नी बेटे की हत्या करने के बाद फांसी पर लटका पति घर खोला तो बिस्तर पर पड़ी थी महिला और बच्चे की लाश, फंदे पर था युवक

पत्नी बेटे की हत्या करने के बाद में फांसी पर लटका पति घर खोला तो बिस्तर पर पड़ी थी महिला और बच्चे की लाश फंदे पर था युवक महिला के शरीर पर जलने के निशान मिले एक परिवार मुंबई में रहता था होली पर पहले अपने गांव आया था सीकर में एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करके अपनी जान दे दी घर में महिला और बेटे का शव पलंग पर पड़ा हुआ था पति उसी कमरे में फांसी के फंदे पर लटका था लोगों का कहना है कि 3 नवंबर तक शुक्रवार शाम के बाद से घर से नहीं निकले और शाम को ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पहुंची तो तीनों के शव मिले नीम का थाना सदर थाना अधिकारी वर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:00 बजे कुछ लोगों ने सूचना दी मौके पर देखा
यहां पर संपत कुमावत 28 कमरे में फंदे से लटका हुआ झूलता हुआ मिला पत्नी पूजा और बेटे का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला फिलहाल तीनों शवों को नीमकाथाना में कपिल अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया है शुरुआती जांच में सामने आया कि पति ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की थी उसके बाद में खुद फांसी के फंदे पर झूल गया मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा पुलिस को महिला के शरीर पर कई जगह जलने के निशान मिले शरीर पर कई जगह पहले भी उठे हुए हैं पुलिस ने घर को विशेष कर दिया है देर रात इस घटना के बाद में ग्रामीण आश्चर्य में है
मृतक संपत का छोटा भाई किसी काम से बुआ के घर पर गया हुआ था घर में सिर्फ तीन ही लोग थे आसपास में लोगों का कहना है कि शुक्रवार को दोपहर के बाद में तीनों को घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा ऐसे में यहां पर कोई भी सदस्य दूध देने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकला घर पर कोई ताला भी नहीं लगाता मर्तक संपत कुमावत अपने परिवार के साथ मुंबई में टाइल्स लगाने का काम करता था होली पर अपने गांव आया था और उसके किसी से रंजिश भी नहीं थी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है