गेल के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीता आखिरी वनडे, श्रृंखला 2-2 से बराबर

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का आखरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गई जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.1 ओवर में ही 3 विकेट पर 115 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज के लिए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 27 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 77 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। एकदिनी क्रिकेट में गेल सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
उन्होंने यह अर्धशतक मात्र 19 गेंदों में जड़ा था। यह उनके एकदिनी करियर का 51वां अर्धशतक है। गेल के अलावा शाई होप ने 13 और शिमरोन हेट्मेयर ने 11 रन का योगदान दिया।
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी। श्रृंखला के पहले दो मैच इंग्लैंड ने जीते थे। तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। आखिरी दो मैच वेस्टइंडीज ने जीते। थॉमस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, गेल मैन ऑफ द सीरीज रहे। गेल ने इस श्रृंखला में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाए।