खत्म हुआ वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ इंतजार, इस महीने किया जाएगा ऑन-एयर

डेस्क। वेब सीरीज में दो भाईयों- ‘बबलू’ और ‘गुड्डू’ की जोड़ी की कहानी लोगों को काफी दिलचस्प लगी. एमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 में आया था।
एमेजॉन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज मिर्जारपुर का सीक्वल आने का इंतजार सभी को है. दो भाईयों- बबलू और गुड्डू की जोड़ी की कहानी लोगों को काफी दिलचस्प लगी।
‘मिर्जापुर 2’ के साथ एक बार फिर गुड्डू पंडित के किरदार में लौट रहे अली फजल का कहना है कि इस बार लोगों को उनका एक अलग रूप देखने को मिलेगा।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, लीज, contact 9001094763
फजल ने कहा, ‘‘ मैंने ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. उसकी एडिटिंग का काम जारी है. मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल अप्रैल में ऑनएयर होगी. यहीं योजना है।
उन्होंने कहा, ‘‘नए सीजन में काफी कुछ है. उससे काफी उम्मीद है. मेरा किरदार काफी अलग है. केवल चार या पांच बार ही आपको पहले सीजन के मेरे किरदार की झलक इसमें दिखेगी।
अली के अलावा रसिका दुग्गल ने भी मिर्ज़ापुर के पहले सीजन में अपने दमदार परफॉरमेंस से लोगो का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर रसिका अपने परफॉरमेंस से लोगो को चौकाने के लिए तैयार हैं।
रसिका ने मिर्ज़ापुर सीज़न 2 की शूटिंग की शुरुआत लखनऊ से की थी. उन्होंने हालही में बनारस में भी शूट किया गया. इस सीरीज़ का कुछ हिस्सा मुंबई में भी शूट किया गया है।