विराट कोहली ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ डाले 3 विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 443 रनों पर घोषित कर दी। वही पहली पारी ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल समाप्त होने तक 8 रन बना चुकी है।
भारत की ओर से कप्तान विराट ने 82 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके भी लगाए। इसके अलावा पुजारा ने (106) और रोहित शर्मा ने नाबाद (63) रन की शानदार पारी खेली।
वही विराट कोहली ने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस साल में मात्र 13 मैचों में 1332 रन बना चुके है इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 5 शतक लगाए है। इस रिकॉर्ड को इसी साल तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।