Vijayadashami 2019: पीएम मोदी ने चलाए तीर, जला बुराई का रावण

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला इस बार खास है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत कर चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम यहां राम और लक्ष्मण की आरती उतारेंगे।
PM Modi in Dwarka (Delhi): Ours is the land where 'Maa' is worshipped. It's our responsibility to respect every daughter in India. During Mann Ki Baat also I mentioned that our daughters are 'Laxmi' for us. This coming Diwali let us celebrate their accomplishments. #VijayaDashami pic.twitter.com/FkrBcecnDY
— ANI (@ANI) October 8, 2019
इसके बाद कार्यक्रम शुरू होगा। मोदी के पहुंचते ही वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगे हैं। यहां पीएम मोदी को भाजपा के नेताओं ने गदा देकर सम्मानित किया। बता दें कि रामलीला समिति की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi shoots from a bow at #Dussehra celebrations in Dwarka,Delhi. pic.twitter.com/xjLPnAeacT
— ANI (@ANI) October 8, 2019
आयोजन स्थल के आसपास बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी है जिस पर लोग लीला का मंचन व पुतला दहन आराम से देख सकेंगे। पीएम के रास्ते में हाउडी मोदी कार्यक्रम की तस्वीरें भी हैं। इसमें प्रधानमंत्री मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ दिख रहे हैं। आयोजन स्थल पर जगह-जगह मोदी के कटआउट भी लगाए गए हैं।