इस विभाग में निकली ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर वैकेंसी, योग्यता- 8वीं से ग्रेजुएट…
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही आवेदक अपना आवेदन करें।
शैक्षिक योग्यता- इस जॉब्स में आवेदन करने के लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक होना आवश्यक हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
रिक्त पदों की संख्या- 14
आवेदन प्रक्रिया शुरू की तिथि- 9 जनवरी 2019
आवेदन की अंतिम तारीख- 11 फरवरी 2019
पदों का नाम- सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, चपरासी अन्य।
उम्र सीमा- इस नौकरी में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए विभागय वेबसाइट देंखे।
चयन प्रक्रिया- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के अनुसार किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- इस नौकरी में इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन करना होगा। इस भर्ती व आवेदन संबंधी जानकारी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट- www.polydurg.ac.in पर क्लिक करें।