कलंक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, धवन और आदित्य ने दिखाए जबरदस्त तेवर

डेस्क। करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कलंक’ आज से अनरिवील हो रही है फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है करण जौहर ने फिल्म की पहली झलक रिलीज की थी।
करण ने एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की थी. वीडियो में फिल्म का नाम उभर कर आता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं जो तस्वीर जारी की गई है। उसमें कश्ती में एक कपल बैठा हुआ नजर आ रहा है इस तस्वीर को जारी करते हुए बताया गया कि ये 1940 के वक्त पर आधारित फिल्म है।
uss mulk ki sarhad ko koi chhoo nahin sakta, jiss mulk ke sarhad ki nigehbaan hein aankhain. #ZAFAR #KALANK pic.twitter.com/UopwwHIDUH
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 7, 2019
इस फिल्म में वरुण धवन की लुक भी रिवील कर दी गई है. फिल्म में वरुण धवन के किरदार का नाम जफर है। इस तस्वीर को साझा करते हुए वरुण ने लिखा, ‘उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस सरहद की निगेबां हैं आंखें’ फिल्म में वरुण एक मुस्लिम शख्स का किरदार निभा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ”पेश हैं जफर, जो जिंदगी और खतरे के साथ दिल लगाता है।
फिल्म ‘कलंक’ भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है पहले इस फिल्म को करण जौहर के पिता यश जौहर बनाने वाले थे। इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो गया था फिल्म शुरू होने से पहले ही रुक गई। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और इसके निर्देशन की कमान अभिषेक वर्मन के हाथों में हैं।
फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है। ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।