2023-03-31

मिलेयिना ट्रंप के बारे में गलत आर्टिकल छापने पर ब्रिटिश अखबार ने मांगी माफी

नई दिल्ली। ब्रिटेन के टेलिग्राफ अखबार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप के बारे में झूठा आर्टिकल छापने पर माफी मांगी है। इस आर्टिकल में मिलेनिया को लेकर कई झूठे दावे किए गए हैं। अखबार ने न केवल मिलेनिया बल्कि उनके परिवार के बारे में भी आर्टिकल में गलत लिखा है।

अखबार ने शनिवार को कहा कि वह साफ तौर पर इसके के लिए श्रीमती ट्रंप और उनके परिवार से माफी मांगता है। 19 जनवरी को अखबार की साप्ताहिक मैगजीन में ये आर्टिकल पब्लिश किया गया था। अखबार का कहना है कि इसके कंटेंट से श्रीमती ट्रंप और उनके परिवार को जो शर्मिंदगी उठानी पड़ी, उसके लिए अखबार अपनी गलती मानता है।

अखबार ने कहा, “हम मानते हैं कि श्रीमती ट्रंप अपने पति से मिलने और उनकी सहायता के बिना खुद का मॉडलिंग कार्य शुरू करने से पहले एक सफल प्रोफेश्नल मॉडल थीं।” अखबार ने वो साल भी गलत प्रकाशित किया है, जिसमें मिलेनिया की ट्रंप से मुलाकात हुई थी। टेलिग्राफ ने कहा कि आर्टिकल में वो दावा भी झूठा है, जिसमें कहा गया कि चुनाव वाली रात श्रीमती ट्रंप रोने लगी थीं।

अखबार ने अपने उस दावे को भी वापस लिया है, जिसमें उसने कहा है कि श्रीमती ट्रंप के पिता, माता और बहन ट्रंप की बिल्डिंगों में रहने के लिए 2005 में न्यूयॉर्क चले गए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.