शाहिद ने कियारा के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

डेस्क। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते को लेकर खबरें आ रही थीं माना जा रहा था कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि इन दोनों ने रिलेशनशिप की ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया था करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण 6’ में जब सिद्धार्थ से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी अफवाहों को नकार दिया कियारा आडवाणी के को-स्टार और दोस्त शाहिद कपूर ने कियारा के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की है।
कियारा और शाहिद ‘कबीर सिंह’ में साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ‘कबीर सिंह’ के तीसरे गाने मेरे सोनेया के लॉन्च पर पहुंचे थे, जहां शाहिद से उनके कॉलेज के दिनों में हुए रोमांस के बारे में पूछा गया।
शाहिद की बात पर ध्यान दिया जाए तो क्या उन्होंने सही में इस बात की पुष्टि कर दी है कि कियारा और सिद्धार्थ के बीच अफेयर नहीं है और ये दोनों दोस्त की तरह हैं।
फिल्म ‘कबीर सिंह’ की बात करें तो ये तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है ‘अर्जुन रेड्डी’ में तेलुगू एक्टर विजय देवराकोंडा ने मुख्य किरदार निभाया था ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर, एक शराबी और नशेड़ी डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिसे अपने गुस्से पर काबू करना नहीं आता।