18 महीने में रिटायर होने वाले थे शहीद हेमराज मीणा, एक दिन पहले पहुंचे थे ड्यूटी पर, परिवार से कहा था में 20 दिन में वापस आउंगा
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों में से पांच राजस्थान के हैं। इन्हीं में से एक हैं, कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र स्थित विनोद कलां गांव के 43 वर्षीय हेमराज मीणा।
उन्होंने करीब 18 साल पहले सीआरपीएफ में नौकरी शुरू की थी और 61वीं बटालियन में सेवा दे रहे थे। वह एक दिन पहले अपनी बटालियन में ड्यूटी पर पहुंचे थे। घर से विदा होने से पूर्व उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया था कि वह 20 दिन में वापस आएंगे। वह वापस तो चार दिन बाद ही पहुंच गए, लेकिन तिरंगे में लिपटकर।
मीडिया को उनके बड़े भाई ने बताया कि जम्मू-कश्मीर जाने से पहले हेमराज महाराष्ट्र के नागपुर में ट्रेनिंग पर गए हुए थे। ट्रेनिंग से लौटते वक्त सोमवार रात वह कुछ देर के लिए गांव आए थे। मंगलावर सुबह घर से निकलते वक्त हेमराज ने पत्नी से कहा था कि वह 20 दिन में वापस आ जाएंगे।
हेमराज के वापस पहुंचने के अगले दिन ही गुरुवार को ही उनकी बटालियन जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुई। इसी दौरान सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें हेमराज सहित 40 जवान शहीद हो गए। भाई रामबिलास ने बताया कि दोपहर में मीडिया से हमले की जानकारी मिली। इसके बाद बेटियों की अधिकारियों से बात हो गई।
हेमराज के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी रीना की आयु 18 वर्ष है। उससे छोटी टीना (14), अजय (12) और ऋषभ (04) है। हेमराजी की पत्नी मधुबाला मीणा का पति की शहादत की खबर सुनने के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है। उनके शहादत की सूचना मिलते ही वह बेहोश हो गईं थीं। बताया जाता है कि हेमराज मीणा अपने परिवार के साथ तीन साल पहले ही सांगोद में रहने के लिए आया था। इनका पुस्तैनी मकान विनोद खुर्द में है।
रामबिलास मीणा ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं खुद सीमा पर जाकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहता हूं। उनके पिता हरदयाल मीणा ने कहा कब तक हम आतंकी हमले सहन करते रहेंगे।
हेमराज पिछले तीन वर्ष से कश्मीर में ही तैनात थे। इससे पहले वह लंबे समय तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहे हैं। उनकी नौकरी के 18 महीने ही बचे ते। 18 माह बाद उन्हें सेवानिवृत्त होना था। उनकी पत्नी मधुबाला ने बताया कि शादी के वक्त हेमराज सीआरपीएफ में नहीं थे।