वृश्चिक राशिफल, 21 फरवरी 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं
युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.02, ऋतु – बसंत/ शिशिर फाल्गुन कुष्ण पक्ष द्वितीया, गुरुवार, 21 फरवरी – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
वृश्चिक राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे।
स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।