यूलिया वंतूर और अरबाज़ के साथ सलमान ने दिखाया वेट लिफ्टिंग में दम, देखें तस्वीरें
मुंबई। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान ख़ान हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अपनी फ़िल्म भारत के लिए ख़बरों में हैं। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं, जिनमें उनका एक अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है। उनके साथ अरबाज़ और यूलिया वंतूर भी हैं।
दरअसल सलमान अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन से जुड़े एक इवेंट में फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते नज़र आये। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं सलमान ख़ान लेट कर वेट लिफ्टिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
उनके सिराहने एक ट्रेनर भी है जो इस बात का ध्यान रख रहा है कि किसी गलत मूवमेंट से सलमान को कोई नुक्सान न पहुंचे! वैसे भी सलमान अपने फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं और यही वजह है कि 50 साल से ज़्यादा की उम्र में भी वो एकदम फिट और हिट हैं।
सलमान के अलावा अरबाज़ भी वेट लिफ्टिंग की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। अरबाज़ को देखकर लग रहा है कि यह कोई फिटनेस चैलेंज नहीं बल्कि मस्ती और मज़ाक के लिए वो यूं ही वेट लिफ्टिंग के साथ पोज़ दे रहे हैं!
हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी फ़िल्म भारत के सेट पर क्रिकेट खेलते हुए नज़र आये थे। ज़ाहिर है सलमान मौका मिलने पर मस्ती का कोई अवसर नहीं गंवाते और ऐसा आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं।