RBI ने 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा करने को कहा, सोचिए ऐसा करने से आप चूक जाते हैं तो क्या होगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा. आरबीआई ने बैंकों को ये नोट जारी करने से रोक दिया है लोगों से कहा है कि 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक नोट की वापसी करने को कहा है.
सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर तक सभी 2000 रुपये के नोटों को वापस ले लिया जाए. ऐसे में आपको आरबीआई के गाइडलाइन का इंतजार करना होगा कि अगर आप 2000 रुपये के नोट को वापस करने में फेल हो जाते हैं तो 1 अक्टूबर 2023 के बाद क्या होगा
2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. इसका मतलब है कि 2000 रुपये के नोट से सामना और सर्विसेज खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा कोई भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. हालांकि सर्कुलर में ये नहीं बताया गया है कि अगर आप 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को जमा नहीं कर पाते हैं तो क्या होगा